उत्तर नारी डेस्क
यात्रा सीजन में पौड़ी जनपद के धार्मिक स्थलों पर टप्पेबाजों की संख्या भी बढ़ने लगी है, जिसके बाद पुलिस ने लक्ष्मणझूला में एक टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है। बीते रोज एक मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने शातिर टप्पेबाज को धर दबोचा है घटनाक्रम के अनुसार अभिषेक सोनी निवासी जोधपुर राजस्थान ने बीते शाम को थाने आकर सूचना दी की वह दिन में परिवार के साथ ऋषिकेश क्षेत्र से लक्ष्मण झूला में घूमने आए थे, और परमार्थ निकेतन आरती के समय किसी चोर ने उनका ब्राउन कलर का पर्स जिसमें पंद्रह सो रुपए की नकदी ओर डैबिट कार्ड के साथ आवश्यक कागजात रखे थे। उसको चोरी कर लिया है।
जिसके बाद SSP लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और साथ ही पुलिस टीम ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे पूर्व अपराधियों की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी, जिसमें पुलिस ने दो दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए देर शाम गंगा लाइन सड़क के पास में अभियुक्त बादल पुत्र हरिराम निवासी दिल्ली को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर दिया गया है।
इस दौरान टप्पेबाज से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो दिल्ली का रहने वाला है, और नशे का आदि है, जो अपने नशे की पूर्ति के लिए ऋषिकेश ओर हरिद्वार क्षेत्र में गंगा आरती के समय यात्रियों और पर्यटकों की रेकी करके उनके कीमती सामान को चोरी करता है और उस सामान से चरस, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ खरीदता है। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।