Uttarnari header

uttarnari

रेट्रो साइलेंसर और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 दोपहिया चालकों पर हुई चलानी कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा वर्तमान में प्रचलित श्रावण मास की कावड़ यात्रा के दौरान भी सड़क सुरक्षाओं के प्रति विशेष जोर दिया है मुख्य रूप से यात्रा में चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों जिनके द्वारा अपने वाहनों में अवैध तरीके से रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसके क्रम में कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण के दृष्टिगत श्रीनगर पुलिस द्वारा प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहनों में लगे अवैध रेट्रो साइलेंसर तथा बिना हेलमेट चलने वाले 16 वाहनों चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस टीम ने चेकिंग पॉइंट्स पर वाहनों की गहन जांच कर दोपहिया वाहनों में लगे रेट्रो साइलेंसर हटवाए तथा हेलमेट विहीन चालकों के विरुद्ध चालान एवं आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की गयी, जिसका उद्देश्य यात्रा मार्ग को सुरक्षित, शांति एवं नियमबद्ध बनाए रखना तथा श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही नियमों का पालन करना भी है।

Comments