Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : पिकनिक बनी आफत, नशे में धुत युवकों की थार बही सॉन्ग नदी में

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक स्थित मालदेवता क्षेत्र में एक खतरनाक लापरवाही सामने आई है। भारी बारिश के चलते उफान पर चल रही सॉन्ग नदी में कुछ युवकों ने नशे की मस्ती में अपनी थार गाड़ी उतार दी, जिसका नतीजा इतना भयंकर निकला कि नदी ने रौद्र रूप दिखाते हुए पूरी गाड़ी को अपने साथ बहा ले गई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक पिकनिक मनाने के इरादे से मालदेवता पहुंचे थे। लेकिन पिकनिक मस्ती में कब बदली और मस्ती मूर्खता में, उन्हें खुद भी अंदाज़ा नहीं रहा। शराब के नशे में चूर युवकों ने स्टंटबाजी के चक्कर में थार गाड़ी को सॉन्ग नदी में उतार दिया, जहां तेज बहाव ने गाड़ी को जकड़ लिया और वह देखते ही देखते बहती चली गई। गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी में सवार युवक बाहर निकल गए, वरना यह लापरवाही जानलेवा हादसा भी बन सकती थी। 

प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार, युवक शराब के नशे में थे और मौज-मस्ती के इरादे से नदी में उतरे थे। गनीमत रही कि वो समय रहते कार से बाहर निकल गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। भारी बारिश के कारण नदी और बरसाती गेदरों का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है,पुलिस लगातार लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील कर रही है। फिर भी कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की अपील को नजरअंदाज कर नदियों में मस्ती करने उतर रहे है, जो उनकी जान पर भारी पड़ रहा है।

Comments