Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : डिफेन्स अकादमी पर छात्र ने लगाए आरोप

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से छात्र उत्‍पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। जहां शिक्षक ने छात्र को सजा के तौर पर 400 उठक-बैठक लगाने की सजा दी है। 

जानकारी अनुसार, शिलांग निवासी मनजीत कुमार बर्मन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में फायर फाइटर के पद पर तैनात हैं। उन्‍होंने बेटे का एडमिशन बल्लूपुर चौक स्थित डिफेंस एकेडमी में एनडीए की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कराया था। आरोप है कि बीती 4 जुलाई को अकादमी के शिक्षक जय ने उनके बेटे वर्गव बर्मन और उसके सहपाठी को क्लास में बात करते हुए सुन लिया। जिसके बाद क्लास खत्म होते ही शिक्षक ने उनके बेटे और उसके दोस्त को बाहर बुलाया और डांट लगाते हुए 400 उठक-बैठक लगाने की सजा दी। शिक्षक के गुस्सैल रवैया देख दोनों बच्चों ने उठक-बैठक लगानी शुरू कर दी।

शिक्षक ने दूसरे बच्चे को छोड़ दिया लेकिन उनके बेटे से पूरी उठक-बैठक लगवाई। उस समय वर्गव ठीक था लेकिन अगले दिन सुबह पीठ और दोनों घुटनों में सूजन और खिंचाव आ गया जिस कारण वह अकादमी नहीं जा पाया। डर के कारण बेटे ने अपने परिवार को सूचना नहीं दी और दर्द निवारक दवा लेता रहा। जिससे उसकी तबीयत खराब हुई। उसे अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ गया। 

जब बेटे की हालत अधिक गंभीर हुई तो परिजन देहरादून पहुंचे। 10 जुलाई को उन्होंने ईमेल से अकादमी के अधिकारियों से शिकायत कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिता का आरोप है कि उनके बेटे को क्लास में बात करने की वजह से यह सजा मिली थी। उसे 18 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। शिलांग पुलिस ने इस मामले को देहरादून की वसंत विहार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।

वहीं, सीओ विवेक सिंह कुटियाल ने बताया कि वर्गव बर्मन के पिता मनजीत बर्मन की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक जय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मनजीत कुमार बर्मन ने अपने बेटे के साथ हुई घटना की जानकारी शिलांग पुलिस को दी थी। इसके बाद शिलांग पुलिस ने मामले को देहरादून की वसंत विहार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया।


Comments