उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के जिला नैनीताल निवासी दीपांशु जोशी का कैडेट एंट्री स्कीम के तहत भारतीय नौ सेना अकादमी (आईएनए) में चयन हुआ है। दीपांशु जोशी का प्रशिक्षण एज़िमाला केरल में 28 जुलाई से शुरू होगा। प्रशिक्षण के बाद कैडेट दीपांशु जोशी को उनकी योगयता व सेवा आवश्यकता के आधार पर नौ सेना की किसी भी शाखा में नियुक्त किया जाएगा।
बता दें दीपांशु के पिता गणेश जोशी मां नयना देवी मंदिर में पुजारी हैं तथा माता आशा जोशी गृहणी है। दीपांशु ने प्रांरभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल के बाद इंटर की परीक्षा भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के उत्तीर्ण की है। दीपांशु के भारतीय नौसेना अकादमी में चयन होने पर प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने कहा कि विद्यालय के लिए यह गौरव का विषय है। इससे विद्यालय समेत नगर का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने दीपांशु के उज्वल भविष्य के प्रति शुभकामना व्यक्त की है।