Uttarnari header

uttarnari

देहरादून के मणी माई मंदिर के पास भंडारे में घुसे हाथी, पलटीं कांवड़ियों की ट्रॉलियां

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के देहरादून में कांवड़ यात्रा के बीच डोईवाला क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जंगली हाथी ने अचानक सड़क पर उत्पात मचा दिया। डोईवाला टोल प्लाजा के पास हाथी ने बीच सड़क में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पलट दिया। साथ ही आसपास खड़ी बाइकों को भी उठाकर पटक दिया।

बता दें, कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून के लच्छीवाला रेंज में मणी माई मंदिर के पास भंडारे में हाथी घुस गए। यहां शनिवार रात करीब 8:30 बजे एक नर व मादा हाथी अपने शिशु के साथ मणी माई मंदिर के पीछे जंगल से सड़क पार करने के लिए जंगल के किनारे पहुंचे थे। तेज आवाज और शोर से गुस्साए हाथियों ने ट्रालियां पलट दीं, जिससे भगदड़ मच गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंडाल खाली कराया और हाथियों को जंगल में खदेड़ा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन वन्यजीवों के क्षेत्र में खलल से ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। इस दौरान हाथी ने एक व्यक्ति को पटककर गड्ढे में भी डाल दिया था। 

बताया गया कि, भंडारे का आयोजन करा रहे लोगों ने हाथियों को भगाने के लिए जोर से डीजे बजाया, जिससे डीजे की आवाज में घायल व्यक्ति की आवाज किसी को भी सुनाई नहीं दी। तभी एक राहगीर की नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी, उसने सभासद मनीष धीमान को उसकी जानकारी। मनीष धीमान ने तत्काल पुलिस और 108 को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति को तत्काल हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

Comments