Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : भारतीय खुफिया एजेंसी IB में निकली 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, करें आवेदन

 उत्तर नारी डेस्क 


सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। खासकर उन युवाओं के लिए जो भारतीय खुफिया एजेंसी में जॉब करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। क्यूंकि इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी भारत की खुफिया एजेंसी ने IB ACIO II/एग्जीक्यूटिव के लिए 3717 वैकेंसी निकाली है। 

जिसमें 19 जुलाई से आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। जो अभ्यर्थी आईबी में जॉब पाना चाहते हैं, वो लास्ट डेट से पहले इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।आपको बता दें, आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II/एग्जीक्यूटिव (ACIO-II/Exs) में आवेदन करने के लिए आपको कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। 


महत्वपूर्ण तिथियां:-

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की प्रारंभिक तारीख़- 19 जुलाई 2025 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2025 

आईबी एसीआईओ भर्ती की रिक्तियों का विवरण:-

कुल रिक्त पदों की संख्या :  3717

आयु सीमा:-

उम्मीदवार की आयु : 18-27 वर्ष 


IB ACIO भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट:-

वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइन नंबर
स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ साइज 100-200 KB jpg/jpeg फॉर्मेट में। फोटो 12 हफ्तों से ज्यादा पुरानी न हो।
स्कैन किए हस्ताक्षर- साइज 80-150KB jpg/jpeg फॉर्मेट
केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया कोई एक पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
मैट्रिक / 10वीं की मार्कशीट या प्रमाण पत्र- जिसमें जन्मतिथि अंकित हो।
इंटरमीडिएट / 12वीं का सर्टिफिकेट
स्नातक या परास्नातक की डिग्री / प्रोविजनल डिग्री और मार्कशीट सभी सेमेस्टर की
OBC प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
EWS प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
SC/ST प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
NOC – नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (अगर आप पहले से नौकरी में हैं)
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
आयु में छूट से संबंधित प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

प्रमाण पत्रों का फॉर्मेट नोटिफिकेशन में दिया गया है। जिसे देखकर आप ये सर्टिफिकेट तैयार करवा सकते है। इस नई भर्ती के लिए अभ्यर्थी MHA की वेबसाइट www.mha.gov.in. और NCS पोर्टल www.ncs.gov.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। इसके 2 भाग होंगे। 

रीक्रूटमेंट प्रोसेस के 550 रुपये और परीक्षा शुल्क 100 रुपये लिया जाएगा। यह दोनों शुल्क अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्गों के पुरुष अभ्यर्थियों को देने होंगे। सभी एससी/एसटी, महिला, एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। उन्हें केल रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग चार्ज के लिए 550 रुपये देने होंगे।

Comments