उत्तर नारी डेस्क
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा राजकीय संप्रेषण गृह किशोरी, कोटद्वार में निवासरत बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य का मूल्यांकन कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय संप्रेषण गृह में रह रही प्रत्येक बालिका का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ होना हमारे लिए प्राथमिकता है। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बालिकाओं को समय पर चिकित्सा सुविधाएं और सही मार्गदर्शन मिले। उन्होंने आगे कहा कि बालिकाओं को स्वच्छता, पोषण, माहवारी प्रबंधन और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर ऐसे प्रयास आगे भी जारी रखेंगे ताकि जनपद की हर बालिका एक स्वस्थ और सशक्त जीवन जी सके।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार की देखरेख में यह स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शामिल चिकित्सकीय दल द्वारा बालिकाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच, दंत परीक्षण, दृष्टि परीक्षण, त्वचा एवं बाल संबंधी समस्याओं का परीक्षण, तथा मानसिक स्वास्थ्य का आकलन किया गया। आवश्यकतानुसार कुछ बालिकाओं को आगे की जांच एवं उपचार हेतु संदर्भित भी किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात बालिकाओं को स्वच्छता, पोषण, माहवारी प्रबंधन और व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल संबंधी उपयोगी जानकारी भी प्रदान की गयी, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो और वे स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बन सकें। इस अवसर पर डॉ पूजा असवाल, डॉ अजय रयाल, सुपरिटेंडेंट राजकीय सम्प्रेषण गृह किशोरी विजय लक्ष्मी भट्ट, एएनएम दीप गुसाईं आदि उपस्थित थे।