Uttarnari header

uttarnari

गेप्स ने विकास खंड द्वारीखाल ग्राम कुतुल खेत में हरियाली तीज पर किया वृक्षारोपण

उत्तर नारी डेस्क 

ग्राम कुतुल खेत में डॉक्टर आर एस चौधरी की पावन स्मृति में असल देव अभियान के तहत इंजिनियर जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में डॉक्टर आर एस चौधरी स्मृति सम्मान समारोह समिति एवं गेप्स के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आम , नींबू एवं अमरूद के पौधों को रोपित कर संरक्षण का संकल्प लिया गया।

मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं स्वस्तिवाचन के साथ  मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत प्रबंधक खुशीराम बलोधी ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि 80 के दशक में जब ग्राम बनाली में भूस्खलन से पहाड़ दरक रहे थे तो एक 18 वर्षीय युवक ने अपने ईष्ट देवता श्री असलदेवता के नाम से "असल देव अभियान" की शुरुआत की थी इस दौरान भूस्खलित भूभाग पर वृक्षारोपण किया गया था जिसमें गांव के बच्चों की टीम ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। 

गेप्स के संस्थापक एवं असल देव अभियान के प्रणेता राम भरोसा कंडवाल का कहना है कि वृक्ष ही असली देवता है जो हमें प्राण वायु प्रदान करते हैं जिनका हर स्मृति दिवस पर रोपण कर पृथ्वी को हराभरा किया जा सकता है। बलोधी ने संस्था के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर डॉक्टर आर एस चौधरी स्मृति सम्मान समारोह की संयोजक रजनी चौधरी एवं अध्यक्ष डी एस चौधरी ने पर्यावरण प्रेमी मनमोहन काला को मुख्य अतिथि के हाथों डॉक्टर आर एस चौधरी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन गेप्स के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने किया। इस अवसर पर डी एस चौधरी, रजनी चौधरी, दिनेश रावत, बसंती देवी, अमन बलौधी,  आर बी कंडवाल, मनमोहन काला, इंजिनियर जगत सिंह नेगी, खुशीराम बलौधी के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments