Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : कांवड़ से टकराई कार, गुस्साएं कांवड़ियों ने की तोड़फोड़

उत्तर नारी डेस्क


हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ से कार टकरा जाने पर बवाल हो गया है। गुस्साएं कावड़ियों ने लाठी डंडों से हमला कर कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं कार सवारों के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने कार में तोड़फोड़ करने और कार मालिक को लाठी डंडों से पीटने वाले कावड़ियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें, कल क्रिस्टल वर्ल्ड के पास गाड़ी से जल लेकर जा रहे गंगहो के कावड़ियों को साईड लग गयी, जिससे गुस्साए कावड़ियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और चालक के साथ लाठी डंडों और धार दार हथियार से जान से मारने की नियत से मारपीट भी की गई, साथ ही सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया गया। मोके पर थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा पहुंच कर गाड़ी चालक मुकेश निवासी शामली को भीड़ से बामुश्किल बचाकर पुलिस चौकी भिजवाया। 

वही, प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद द्वारा मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया गया, इस दौरान CO ज्वालापुर भी मौजूद रहे। पुलिस द्वारा घायल कार मालिक को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया। कार मालिक की तहरीर पर हमलावरो के खिलाफ थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले कावड़ियों की पहचान आशु कुमार निवासी सहारनपुर, ऋतिक निवासी सहारनपुर और रविकुमार निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है।



Comments