उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। पंचायती चुनाव से पहले कोटद्वार पुलिस ने 9 पेटी अवैध शराब से साथ 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर आगामी पंचायती चुनाव को ध्यान में रखते हुए नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने और नशा तस्करी पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
इसी क्रम में कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के निर्देशन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 3 व्यक्तियों मोनू गुप्ता उर्फ गौरव, आशीष शर्मा और जितेन्द्र सिंह के कब्जे से कुल 9 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। साथ ही तीनों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त मोनू गुप्ता उर्फ गौरव गुप्ता झूलापुल गाड़ीघाट का निवासी है, आशीष शर्मा काशीरामपुर तल्ला का रहने वाला है और जितेन्द्र सिंह खूनीबड़ का निवासी है।