Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार पुलिस ने दुकान में चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीते दिन 19 जुलाई को वादी सोहित अग्रवाल निवासी बुद्धा पार्क कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा बद्रीनाथ रोड कोटद्वार स्थित मेरी दुकान का ताला तोड़कर दुकान से कुछ नगदी चोरी व सामान चोरी कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 184/2025, धारा- 305(B)/331(4) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा की गई कुशल सुरागसी पतारसी व दुकानों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज का अवलोकन किया जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त चोरी की घटना को दो अभियुक्तों द्वारा अंजाम दिया गया है जिसके पश्चात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही, अथक प्रयासों व लगातार की जा रही मॉनटरिंग के चलते उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों राजेश उर्फ राजू एवं अजर उर्फ अज्जू को 19 जुलाई को ही 24 घण्टे के भीतर चोरी किये गये शतप्रतिशत माल के साथ रेलवे स्टेशन कोटद्वार निकट पोस्ट ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ करने व की गई जांच में यह भी सामने आया कि शातिर चोर पूर्व में चोरी के मामलों में जेल चुके हैं। उक्त दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


नाम पता अभियुक्त गण

1. राजेश (उम्र 21 वर्ष)उर्फ राजू पुत्र अजय, निवासी- लकड़ी पड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल 

2. अजर (उम्र 19 वर्ष)उर्फ अज्जू पुत्र तस्लीम, निवासी- लकड़ी पड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल 


बरामदा माल का विवरण

1. कुल 226 पैकेट सिगरेट (कीमत- ₹46000/-)

2. नगद ₹ 2500/-

3. वादी का आधार कार्ड

Comments