उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मॉनसून दस्तक दे चुका है। ऐसे में हर तरफ बारिश से जलजमाव है, ऐसे में सांपों का कहर भी बढ़ गया है। बता दें, कोटद्वार में बिस्तर पर सो रहे दो सगे भाइयों को सांप ने डंस लिया है। जिसके बाद दोनों को बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया गया। लेकिन कोई खास सुधार न होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, कोटद्वार के लोकमणिपुर सिगड्डी गांव में विजेंद्र कुमार अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहता है। बीते रविवार रात विजेंद्र और पूरा परिवार कमरे में सो रहे थे। देर रात किसी समय घर में घुसे सांप ने बिस्तर पर सो रहे विजेंद्र के बेटे चार वर्षीय तनिष को डंस लिया। तनिष की नींद नहीं टूटी और वह सोता ही रहा। कुछ देर बाद सांप ने तनिष के पास सो रहे उसके बड़े भाई आठ वर्षीय वीर को भी डंस लिया। वीर की नींद टूटी, तो उसने बिस्तर से सांप को दूर फेंककर शोरमचा दिया। घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई। वीर को आनन-फानन में बेस अस्पताल ले जाया गया। तब तक किसी को यह अनुमान नहीं था कि सांप ने तनिष को भी डंसा है। अभी वीर का इलाज चल ही रहा था कि घर पर तनिष की हालत बिगड़ने लगी। तब पता चला कि सांप ने उसे भी डंसा था। फिर तनिष को भी बेस अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार देकर दोनों भाइयों को चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन दोनों को एम्स ऋषिकेश ले गए है।