Uttarnari header

uttarnari

नीलकंठ कांवड़ यात्रा में वन-वे ट्रैफिक प्लान लागू

उत्तर नारी डेस्क 

नीलकंठ कांवड़ मेला क्षेत्र में यातायात हेतु वन-वे सिस्टम पूर्णतः लागू किया जा चुका है। जिससे कि कांवड़ मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सरल, सुविधाजनक व बिना किसी दुर्घटना के सुचारू रूप से संचालित हो सके साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसका भी पूर्णतः ध्यान रखा गया है।

इस दौरान नीलकंठ मंदिर में आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहन  ऋषिकेश, तपोवन, ब्रह्मपुरी होते हुए आरटीओ चेक पोस्ट तिराहा से गरूड़ चट्टी, मोहन चट्टी, पीपलकोटी होते हुए जिला परिषद् बैरियर के आस पास बनी पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेगें तत्पश्चात पैदल नीलकंठ मंदिर में दर्शन हेतु जाएगें।

नीलकंठ मंदिर में दर्शन के बाद सभी श्रद्धालुओं के वाहन वापसी के लिए जिला परिषद् पार्किंग से पीपलकोटी होते हुए गरूड़ चट्टी पहुंचेगें तत्पश्चात हिल बाईपास,बैराज बाईपास से होते हुए बैराज से ऋषिकेश की ओर या वाया चीला होते हुए हरिद्वार की ओर जाएंगे।

पैदल मार्ग पर यात्रा करने वाले श्रद्धालु जानकी पुल व रामझूला से बाघखाला, मौनी बाबा आश्रम, पुण्डरासू होते हुए मंदिर में प्रवेश करेंगे तथा वापसी हेतु इसी मार्ग का प्रयोग कर जानकी पुल से ऋषिकेश की ओर जाएंगें। अत्यधिक भीड़ होने पर जानकी पुल से केवल पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की वापसी होगी प्रवेश नहीं। जानकी पुल से स्थानीय पास धारक,स्कूली बच्चे,असहाय व्यक्तियों, बीमार आदि लोगों के दुपहिया वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

नोटः- एम्बुलेंस, आकस्मिक सेवा वाहन आदि हेतु परिस्थितिनुसार छूट दी जाएगी। यातायात प्लान को सुचारू रखने में पुलिस व प्रशासन को सहयोग करें।

Comments