Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : स्मृति रावत ने अपने नाम किया मिस उत्तराखण्ड 2025 का खिताब

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में उच्च पदों पर काबिज हैं और अपने हुनर, सौंदर्य और परिश्रम से अपना नाम रोशन कर रही हैं। इसके साथ ही उत्तराखण्ड की बेटियां मॉडलिंग, ब्यूटी कॉन्टेस्ट के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान बना रही है। 

अब इसी क्रम में पौड़ी गढ़वाल जिले के एकेश्वर ब्लॉक के चौबट्टा खाल के चौंदकोट गजेरा गांव की निवासी स्मृति रावत ने मिस उत्तराखण्ड 2025 का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें, देहरादून जिले के में राजपुर रोड स्थित हयात सेंट्रिक में सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से मिस उत्तराखंड-2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। जहां तीन राउंड में सम्पन्न हुए ग्रैंड फिनाले में 39 फाइनलिस्ट ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रैंप पर जलवा बिखेरा और सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। अंत में मिस उत्तराखण्ड और रनरअप की घोषणा हुई। जिसमे स्मृति रावत ने मिस उत्तराखण्ड 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं वैष्णवी लोहानी और आंचल फर्खाण सेकंड रनर अप रही।

बताते चले कि स्मृति के पिता विनोद सिंह रावत भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि स्मृति की माता आशा रावत गृहणी है। इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता का सीधा टाईअप 'मिस एशियाटिक इंडिया' से हुआ है, जिससे विजेताओं को राष्ट्रीय मंच पर जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सह-निर्देशक राजीव मित्तल ने बताया कि विजेता को 'फेमिना मिस इंडिया उत्तराखण्ड' में डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी।

वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अंजुम अग्रवाल मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि "ऐसे मंच युवाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। "ज्यूरी पैनल में एनी सिंह, प्रियंका कंडवाल, मानस लाल, रुचि प्रधान दत्ता, चांदनी देवगुन, नमिता ममगाईं, कनक भारत पराशर और शिवांगी शर्मा जैसी जानी-मानी हस्तियों ने भूमिका निभाई।


Comments