उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर खेल के क्षेत्रों में अभूतपूर्व मुकाम हासिल कर रही है। अच्छा लगता है जब बेटियां अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढ़ती ही है साथ ही सफलता के कई मुकाम भी हासिल कर प्रदेश और देश को भी गौरवान्वित भी करती है।
आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन इंडिया ए महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। जो अगस्त 2025 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होगी। इस दौरे में प्रेमा टीम की ओर से तीन टी20, तीन एकदिवसीय मुकाबले और एक चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलेंगी।
आपको बता दें, क्रिकेटर प्रेमा रावत बागेश्वर जिले के सुमटी गांव की रहने वाली है। इससे पहले महिला प्रीमियर लीग 2025 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने प्रेमा को 1.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। लेग स्पिन की विशेषज्ञ प्रेमा ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह मुकाम हासिल किया है।
वर्ष 2023 के टी20 टूर्नामेंट में भले ही उत्तराखण्ड की टीम फाइनल मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन प्रेमा ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 मैचों में 16 विकेट चटकाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी यह सफलता अब अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच गई है, जिससे पूरे उत्तराखण्ड में खुशी की लहर है।
बताते चलें कि, प्रेमा रावत सिर्फ गेंदबाजी में ही माहिर नहीं हैं, बल्कि लोअर ऑर्डर में भी शानदार बल्लेबाजी कर सकती हैं। आरसीबी ने उन्हें इस सीजन में एक अहम खिलाड़ी के रूप में चुना है, हालांकि टीम में पहले से ही आशा शोभना के रूप में एक बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम ने प्रेमा रावत को अपने साथ ऑक्शन में जोड़ा है। दरअसल आशा शोभना की फिटनेस को लेकर काफी संशय बना हुआ है। ऐसे में फ्रेंचाइजी किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही है। यही कारण है लेग स्पिनर के तौर पर प्रेमा रावत को टीम के साथ जोड़ा गया है।
प्रेमा रावत के करियर की बात करें तो वह सभी फॉर्मेट को मिलाकर अब तक कुल 49 मैच खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में दमदार खेल दिखाते हुए 54 विकेट हासिल किए जबकि बल्लेबाजी में भी प्रेमा ने सबको प्रभावित करते हुए 184 रन बनाए हैं। ऐसे में अब इंतजार है कि डब्ल्यूपीएल के मंच पर भी प्रेमा अपना कमाल दिखायए।