उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र से लेकर मैदानी जनपदों तक के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कहीं-कहीं बारिश का क्रम बना रह सकता है। देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बहुत संभावना है।
मंगलवार को देहरादून में हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। सड़कों पर जल भराव होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी तो वहीं कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया। मंगलवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। रिमझिम फुहारों के साथ शुरू हुई बारिश दोपहर तक तेज हो गई। झमाझम बारिश से शहर के चौक चौराहे जलमग्न हो गए। सड़कों पर भी जगह-जगह पानी भरने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हुई।