Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की रोनिका राणा का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) दिल्ली में हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र की छात्रा और रुद्रप्रयाग जिले के रतूड़ा गांव की रहने वाली रोनिका राणा का चयन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) दिल्ली में हो गया है। आपको बता दें, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में हर साल पूरे देश से लगभग 30 छात्रों का ही चयन हो पाता है। जिसमें रुद्रप्रयाग जिले की रोनिका का चयन भी हुआ है। उनके चयन से गढ़वाल विश्वविद्यालय और पूरे जनपद में ख़ुशी का माहौल है। रोनिका ने अपनी इस उपलब्धी से अपने परिजनों, जिले और अपने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।

जानकारी अनुसार, रोनिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, जिसके बाद उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था। विभाग के शिक्षक और संगीतकार डॉ. संजय पांडे ने बताया कि रोनिका राणा को हमेशा से ही लोक कलाओं में रूचि थी और इसके लिए वो कड़ी मेहनत और अभ्यास भी करती रहती थी। रोनिका ने बीते दो सालों में लगभग 40 नाटकों में अभिनय किया। रोनिका ने हर दिन घंटों कड़ी मेहनत करके रंगमंच की बारीकियों को सीखा है। रोनिका ने विभाग में आयोजित नाटकों में मिले किरदारों को मेहनत और समर्पण के साथ निभाया है। रोनिका लंबे समय से लगातार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में प्रवेश की तैयारी कर रही थी। इसी कड़ी मेहनत की बदौलत ही रोनिका ने यह सफलता हासिल की है।


Comments