Uttarnari header

uttarnari

श्रीनगर : गुलदार ने युवक पर किया हमला, घायल

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में गुलदार के दहशत से पहाड़ से लेकर मैदान में लोग परेशान हैं। आए दिन पहाड़ों में गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। वहीं, अब खबर श्रीनगर से सामने आ रही है। जहां गंगा दर्शन के पास एक युवक को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया है। शोर मचाने पर आसपास के युवकों ने किसी तरह गुलदार के चंगुल से युवक को बचाया। फ़िलहाल घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय में उपचार दिया गया है।

इस संबंध में, घायल युवक जयदेव सिंह रावत(39) निवासी आंचल डेयरी ने बताया कि वह शाम साढ़े छह बजे करीब गंगा दर्शन बैंड के पास टहल रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। किसी तरह उन्होंने संघर्ष कर पास में ही कुछ युवाओं की मदद से अपनी सुरक्षा की। इस दौरान उनके गले, पीठ व छाती पर गुलदार ने जख्म कर दिए है। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी ने इस मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल से फोन पर बात कर क्षेत्र में पिंजरा लगाने के निर्देश जारी करने की मांग की।

Comments