उत्तर नारी डेस्क
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत दूसरे चरण में शामिल पौड़ी जनपद के सभी सात विकासखण्डों के मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे है। वही मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। एक और युवा जहां बढ़चढ़ कर मतदान कर रहे हैं, वही बुजुर्ग मतदाता भी अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं और गांव की सरकार बनाने में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में चमोली के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदान केंद्रों (बूथों) पर आज सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई है पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। चमोली के गैरसैंण विकासखंड के एरोली गांव की 102 साल की दादी पार्वती देवी भी लोक तंत्र में अपना मत देने के लिए पहुंची। जिनको देख सभी का उत्साहवर्धन हुआ और उनके हौसले और जज्बे को सभी ने सलाम किया।