Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : BKTC ने लिया फैसला, धामों में अमर्यादित व्यवहार करने वाले शरारती तत्व होंगे चिन्हित

उत्तर नारी डेस्क 

श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बीकेटीसी अध्यक्ष अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने विवाद का संज्ञान लेते हुए शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के आगे फोटो खिंचवाने को लेकर हुए विवाद की जानकारी मिली है। 

मंदिर समिति ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट का संज्ञान लिया है। अमर्यादित व्यवहार करने वाले शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कहा कि श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में मंदिर के 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी समेत किसी तरह की वीडियोग्राफी, रील बनाना प्रतिबंधित है। इस सम्बन्ध में बीकेटीसी ने मंदिर परिसर में सूचना पट भी लगाए हैं। 

मंदिर समिति और पुलिस लाउडस्पीकर से भी सूचना प्रसारित कर रहा है। सख्ती के साथ प्रतिबंध को लागू कराया जाएगा। श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के ठीक आगे सीढ़ियों पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने के बजाय तीर्थयात्रियों से अपील है कि सिंह द्वार के आगे निर्धारित खुले परिसर में ही फोटो खिंचवाएं। तीर्थयात्रियों से अपील की है कि धामों की गरिमा बनाए रखें। हेमंत द्विवेदी, अध्यक्ष बीकेटीसी

Comments