Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वही आज मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा है और कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र बौछारों का सिलसिला जारी है। 
 
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी तीन दिनों तक, यानी 2 अगस्त तक, प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 31 जुलाई को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। अन्य पर्वतीय जिलों में भी गर्जन और बिजली के साथ तेज बारिश का दौर रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

अगस्त की शुरुआत भी बारिश के साथ ही होगी।
1 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। बाकी जिलों में तेज बारिश के साथ गर्जन-चमक का दौर जारी रहेगा।

2 अगस्त को भी देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। अन्य जिलों में बारिश के तीव्र दौर और गर्जन-चमक की संभावना बनी रहेगी।

Comments