उत्तर नारी डेस्क
नलिनी जोशी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित कठिनतम मानी जाने वाली चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) परीक्षा को उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।
आज के समय में बेटियां भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। इसी क्रम में आज हम आपको उत्तराखण्ड की एक और ऐसी ही होनहार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने दृढ़ निश्चय से सबके कठिन राष्ट्रीय परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बता दें, सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी बाराकोट विकास खंड के छोटे से गांव ढुंगाजोशी की बेटी नलिनी जोशी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित कठिनतम मानी जाने वाली चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) परीक्षा को उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। नलिनी, चंद्रशेखर जोशी और विमला जोशी की सुपुत्री हैं।
दरअसल आईसीएआई ( Institute of Chartered Accountant of India ) की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में तीन फाउंडेशन इंटरमीडिएट और फाइनल स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नलिनी जोशी ने अपनी स्कूली शिक्षा हल्द्वानी के आर्यमन विक्रम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने एमकॉम और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की जिसके बाद बीते 6 जुलाई को CA के नतीजे घोषित होने पर नलिनी ने विशेष उपलब्धि हासिल कर अपनी माता विमला जोशी और चंद्रशेखर जोशी समेत समस्त परिजनों का मान बढ़ाया।