Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 95.98 परसेंटाइल के साथ नेहा बिष्ट ने उत्तीर्ण की UGC-NET परीक्षा

उत्तर नारी डेस्क 

21 जुलाई को प्रतिष्ठित यूजीसी नेट (UGC NET) 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। जिसमें राज्य के क‌ई युवाओं ने सफलता हासिल की है। इन युवाओं की सूची में शामिल जहां क‌ई युवाओं ने पहली बार प्रतिष्ठित यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने सपनों को साकार किया है। वहीं राज्य की ही होनहार बेटियों ने भी (UGC-NET) की परीक्षा परिणामों में सफलता हासिल कर अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। 

आपको बता दें, मूल रूप से राज्य के चमोली जिले की रहने वाली नेहा बिष्ट ने यूजीसी नेट परीक्षा परिणामों में 95.98 परसेंटाइल अंक हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया हैं।

 नेहा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राइमरी स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तरौं से प्राप्त की है। जिसके उपरांत नेहा ने राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज गोपेश्वर चमोली से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। 

बताते चलें कि 12वीं के बाद उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली से स्नातक, राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल से बीपीएड (B.p.ed.) तथा जसपाल राणा कॉलेज देहरादून से एमपीएड (M.p.ed.) किया है। 

नेहा एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली है। उनके पिता जयेन्द्र सिंह बिष्ट, भारतीय सेना से रिटायर्ड नायब सूबेदार है जबकि उनकी मां मीना देवी एक कुशल गृहिणी हैं।

Comments