उत्तर नारी डेस्क
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के पदमपुर स्थित सुंदरियाल वेडिंग प्वाइंट में आयोजित जूनियर हाईस्कूल (पू० मा०) शिक्षक संघ पौड़ी गढ़वाल के सप्तम् त्रैवार्षिक जनपदीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
विधायक कोटद्वार ने कार्यक्रम में पहुंचकर विकासखंड दुगड्डा के प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत हुए शिक्षक – शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा " शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता, उनके ज्ञान का भंडार समाज में रहकर समाज हित के कार्यों में हमेशा सकारात्मक रहता है। उन्होंने शिक्षक का महत्व को भी अपने संबोधन में रखा "उन्होंने बताया कि माँ के बाद यदि कोई बच्चा सबसे ज्यादा किसी के साथ रहता है तो वह गुरु के साथ रहता है एक गुरु ही उसको सिंचता है उनके माध्यम से बच्चों में संस्कृति संस्कार डाला जाता है।
विधायक खण्डूडी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों की शिक्षा पद्धति को सुदृढ़ करने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए गुरुजनों को कहा, उन्होंने बताया कि आज समय की बदलती मांग को देखते हुए हमारे सरकारी विद्यालय भी अपडेट हो रहे है इसलिए हमें जरूरत है हमको उसमें अधिक से अधिक बच्चों के जीवन में शिक्षा का साधन बनाना चाहिए।
इस अवसर पर अवसर पर उपस्थित अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कंचन देवरानी, प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा, मण्डल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, जयवीर सिंह खरोला, मनोज शाह, कुंवर सिंह राणा, दीवान सिंह, सूरज मंद्रवाल, उमेश सिंह नेगी, सुधीर व्यास, विजेंद्र भट्ट, भगत सिंह भंडारी, मुकेश काला मंच संचालन ने किया।