Uttarnari header

uttarnari

छात्र की आंख में पेन घोंपने के मामले में थाने पहुंचे गुस्‍साए परिजन

उत्तर नारी डेस्क 


उधमसिंह नगर जिले के खटीमा स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में छात्र की आंख में पेन घोंपने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को पीड़ित छात्र मिहीर राणा के परिजन आक्रोशित होकर कोतवाली पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा करने और एक्शन की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भी कोतवाली में जुटे। छात्र के परिजन स्कूल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

बता दें, कंजाबाग पटिया गांव निवासी ममता देवी ने पुलिस को 2 अगस्त को तहरीर देते हुए कहा था कि उसका पुत्र माहिर राना एक निजी स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है। 11 जुलाई को साथ पढ़ने वाले छात्र ने माहिर की आंख में पेन से हमला कर दिया था। तब से माहिर की आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।  


परिजनों का कहना है कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने समय पर उन्हें सूचना नहीं दी। उल्टे बच्चे को इधर-उधर भगाते रहे। उन्हें तब सूचना दी गई जब स्थानीय डॉक्टरों ने इलाज से मना कर दिया और बड़े अस्पताल भेजने की सलाह दी। छात्र की मां ममता देवी ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बीच रास्ते में छोड़ दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। कई बार गुहार लगाने के बावजूद बच्चे का उचित इलाज नहीं कराया गया। इधर, स्कूल प्रबंधन ने आरोप को नकारते हुए कहा कि उनके द्वारा एम्स सहित बड़े अस्पतालों में बच्चे को उचित इलाज कराया गया।


कोतवाली में बाजार चौकी इंचार्ज पंकज महर, एसआई पंकज पंत दोनों पक्ष के लोगों की समझौते को लेकर घंटों वार्ता हुई। इसमें तय हुआ कि लिखित में समझौता होगा। जिसके तहत परिजनों ने छात्र का इलाज, आंख सही नहीं होने पर डोनेड की गई आंख के प्रत्यारोपण और इलाज का खर्च वहन करने और छात्र की पूरी शिक्षा का खर्च स्कूल की ओर से उठाए जाने की मांग रखी।


तीन साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार

ख़बर कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग से सामने आ रही है। जहां शुकवार देर रात एक तीन वर्ष के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। 

जानकारी अनुसार, ये घटना रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है। जहां नेपाल मूल के मजदूर गुमखाल सतपुली सड़क चौड़ीकरण में जुटे थे। मजदूरों ने सड़क किनारे ही टैंट लगाए हैं। इस दौरान विवेक पुत्र रमेश (03) निवासी नेपाल को गुलदार उठा कर ले गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार बच्चे को लेकर जंगल की ओर निकल चुका था। 

सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी, वही आज सर्च ऑपरेशन के दौरान 11 बजे बच्चे का शव प्राप्त हुआ है। इस दौरान वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग करने के साथ ही उसे नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई है।


इन पांच जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार

 

उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है। 

राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 28 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।


नितिन नेगी का अमेरिका में PhD के लिए हुआ चयन 


देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों।  

आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसे अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से अमेरिका में पीएचडी भौतिक विज्ञान के लिए चयनित किया गया है। 

आपको बता दें, चमोली जिले के गौचर व मूल गांव (करछुना) निवासी नितिन नेगी का चयन अमेरिका में पीएचडी के लिए किया गया है। नितिन नेगी के पिता शिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उनके बालक ने बचपन से ही शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ राइका गौचर से इंटरमीडिएट में 86% अंक प्राप्त किये। इसके बाद श्रीगुरु रामराय देहरादून से बीएससी और एमएससी (भौतिक विज्ञान) की पढ़ाई पूरी की।  

तत्पश्चात गेट (GATE) परीक्षा पास कर IIT दिल्ली से M.Tech किया और M.Tech के तुरंत बाद Ph.D. (Physics) हेतु चयन IIT दिल्ली से हुआ। अब अमेरिका में उच्च शिक्षा pH. D. (Physics) के लिऐ प्रवेश मिला है। नितिन नेगी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। 

Comments