Uttarnari header

uttarnari

गैरसैंण में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित होगा विधानसभा मानसून सत्र

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड मानसून सत्र गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाला है। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को विधानसभा परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई है। विधानसभा परिसर एवं मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी के जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात किये जायेंगे। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके।

इसके अतिरिक्त विधानसभा परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं, नेटवर्क और वाई-फाई की सुविधाओं को भी दुरुस्त किया गया है। जिला प्रशासन ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्र के दौरान विधायकगणों, अधिकारियों एवं आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मानसून सत्र प्रदेश की नीतियों और विकास कार्यों की दिशा तय करने वाला महत्वपूर्ण अवसर है, ऐसे में हर स्तर पर तैयारियां पूर्ण की गयी हैं।

Comments