उत्तर नारी डेस्क
सावधान हो जाइए। बाजार में सजने संवरने का सामान भी नकली आ गया है। बता दें, आज कोटद्वार में जगह जगह सेल लगाकर नकली कॉस्मेटिक बेचने वालों के खिलाफ नगर उद्योग व्यापार संघ द्वारा अभियान चलाया है। इस दौरान व्यापार मंडल की टीम ने ऐसी दुकानों पर पहुंचकर नकली हेयर ऑयल, हेयर कलर, फेसवॉश, संस्क्रीम, नेलपेंट, आई लाइनर, सेनेटरी पैड सहित कई अन्य नकली कॉस्मेटिक आइटम को लेकर दुकानदारों को इस तरह के प्रोडक्ट न बेचने की चेतावनी दी गई और सामान को तुरंत हटाने के लिए कहा गया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने बताया कि इस दौरान कॉस्मेटिक कंपनियों के स्थानीय एजेंट भी मौके पर पहुंचे, जहां पाया गया कि कई बड़ीं कंपनियों के नाम से नकली माल बेचा जा रहा है, इसके अलावा कुछ प्रोडक्ट पर कंपनी और मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़ी पूरी जानकारी ही नहीं दी गई थी।
जैसे कि आप जानते ही है बाजार में सेल का नाम लेकर ₹30 और ₹20 की कीमत में कॉस्मेटिक और स्किन केयर प्रोडक्ट बेचे जाते हैं जिन्हें महिलाएं अक्सर खरीदती है लेकिन इस बात से अनजान होती है कि ब्रांड के नाम पर यह प्रोडक्ट की नकली कॉपी है जिनमें बहुत ही हानिकारक केमिकल मिला होता हैं। जो उनकी त्वचा को न सिर्फ नुकसान पहुंचा सकता है बल्कि स्किन कैंसर और विटिलिगो जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण भी बन सकता है।
गौरतलब है कि ये दुकांदार बड़ी मेकअप ब्रांड जैसे हुडा ब्यूटी और मैक के उत्पाद की हुबहू दिखने वाली पैकेजिंग करके उसमें हानिकारक सामग्री से बनाए गए नकली फाउंडेशन, लिपस्टिक और क्रीम भर कर सस्ते दाम में बेचते हैं। जबकि अगर कोई व्यक्ति इन कंपनी के ओरिजिनल सामान को खरीदेगा तो वह 1000+ की कीमत मे ही मिल पायेगा, लेकिन दुकानदार सेल का कहकर महिलाओं को अक्सर गुमराह करते हैं।