Uttarnari header

uttarnari

नदी का जलस्तर बढ़ने से SDRF ने स्कूली बच्चों सहित 34 लोगों का किया सुरक्षित रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क 

29 अगस्त को पुलिस चौकी पतरामपुर, जनपद उधमसिंहनगर से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि कुंडा क्षेत्र, मारिया स्कूल के पास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कुछ स्कूली बच्चे व अन्य लोग नदी के दूसरी ओर फंसे हुए हैं।

सूचना प्राप्त होते ही निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसडीआरएफ रुद्रपुर टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों एवं राफ्ट के साथ घटनास्थल पर पहुँची। स्थिति का आकलन करने के उपरांत टीम द्वारा नदी के दूसरे छोर पर पहुँचकर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का अभियान चलाया गया।

रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीआरएफ टीम ने 11 पुरुष, 02 महिलाएँ एवं 21 बच्चों (कुल 34 व्यक्ति) को सकुशल नदी पार कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। इससे पूर्व एसडीआरएफ टीम द्वारा कुंडा क्षेत्र में ही नदी में फंसे एक अन्य व्यक्ति को भी राफ्ट की सहायता से सुरक्षित निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। एसडीआरएफ उत्तराखण्ड की इस त्वरित एवं साहसिक कार्रवाई से सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

Comments