Uttarnari header

कोटद्वार में एक दुकान में लगी आग

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार से खबर सामने आ रही है कि अभी-अभी देवी रोड़ में मच्छी पुल के पास कपड़े की एक दुकान में आग लग गयी है। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं, कोटद्वार फायर स्टेशन को सूचना मिली कि देवी रोड पर स्थित इंद्रलोक होटल के नीचे बने इंद्रलोक मार्केट में एक दुकान में आग लग लगी है, जिसके बाद तुरंत ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने को लेकर टीम के प्रयास जारी है।

जानकारी के अनुसार, आज कपड़े की दुकान मथुरा कलेक्शन में आग लग गई। इस घटना से वहां रखा हुआ लाखों का सामान जल गया। वहीं, अचानक इंद्रलोक मार्केट के अंदर एक दुकान से धुआं निकलने पर आसपास के लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना अग्निशमन और कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की दुकानों को भी खाली कराया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने का कारण शॉट शर्किट होना बताया है।



देहरादून : डोईवाला टोल प्लाजा पर आ गया हाथी, मची अफरा-तफरी

लगातार हाथियों का शहरी क्षेत्र में आने का क्रम जारी है। आये दिन हाथी शहरी इलाक़े में घुस कर उत्पाद मचाते नज़र आते है। इसी क्रम में अब खबर देहरादून से है। जहां लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अचानक हाथी आ धमकता है और टोल पर सैकड़ो गाड़ियों के बीच से होकर गुजर जाता है। इस दौरान विशालकाय हाथी को देखकर गाड़ी में बैठे लोग भी सहम गए।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम सड़क क्रॉस कर रहा हाथी तब हमलावर हो गया जब कार हाथी के सामने आ गयी और हाथी ने हमले से कार के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिय और कुछ देर उत्पात करने के बाद हाथी जंगल में चला गया। राकेश नौटियाल ने बताया कि सड़क क्रॉस कर रहे हैं हाथी के सामने कार आने पर वह हमलावर हो गया था। कुछ देर बाद सड़क क्रॉस कर जंगल में चला गया टोल प्लाजा के मनीष नेगी ने बताया कि हाथी की आवाजाही को देखते हुए टोल प्लाजा पर बैनर भी चस्पा किया गया है। लोगों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है। वहीं, लच्छीवाला रेंजर मेधावी कीर्ति ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में विभागीय टीम गस्त कर रही है। 

बता दें कि शनिवार की शाम को अचानक एक विशालकाय हाथी टोल प्लाजा के पास आ गया और हाथी रोड क्रॉस करने का प्रयास करने लगा लेकिन गाड़ियों की चहल कदमी से हाथी रोड क्रॉस नहीं कर पा रहा था कुछ देर बाद हाथी टोल प्लाजा के नजदीक से रोड पार करने लगा वही हाथी ने खड़ी गाड़ियों पर भी अटैक कर दिया गनीमत रही गाड़ी चालक ने अपनी कार को आगे दौड़ा दिया।

टोल प्लाजा कर्मी राकेश नोटियाल ने बताया कि आए दिन हाथी टोल प्लाजा के पास आ रहे हैं जिससे खतरा बना हुआ है शनिवार को भी हाथी शाम को आ धमका  और टोल बैरियर पर हमला किया और एक गाड़ी को भी पलटने की कोशिश की और उन्होंने वन विभाग से समुचित उपाय करने की मांग की है। 



देहरादून : स्कूल की वेबसाइट हैक कर अभिभावकों से की अवैध वसूली, 3 गिरफ्तार

यूं तो हैकरों का कोई भरोसा नहीं की वे कब और कहां किसी भी की  वेबसाइट, आईडी हैक कर लें। पहले तो हैकर सिर्फ कम्प्यूटर ही हैक करते थे, लेकिन स्मार्ट तकनीकि आ जाने के कारण अब मोबाइल और सोशल नेटवर्किंग साइट को भी निशाना बनाया जा रहा है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की बहुत अवश्यकता है।

इसी क्रम में अब देहरादून से मामला सामने आया है। जहां देहरादून में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने निजी स्कूल की वेबसाइट हैक कर अभिभावकों से अवैध वसूली करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद फराज और सुदामा दिवाकर शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं, इनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है।

मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, दो बैंक खाते और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए हैं, जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने एक निजी स्कूल की वेबसाइट को हैक कर दिया था और अभिभावकों से ‘लैब फीस’ के नाम पर 5,000 रुपये की ऑनलाइन वसूली की जा रही थी। 

एसएसपी एसटीएफ के अनुसार, आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेनदेन सामने आया है, जो इस बात का संकेत है कि यह गैंग लंबे समय से साइबर ठगी में सक्रिय था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों पर अन्य राज्यों में भी वेबसाइट हैकिंग के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह स्कूल प्रशासन के आधिकारिक पोर्टल में सेंध लगाकर फीस से जुड़ी फर्जी डिमांड नोटिस अपलोड करता था। इसके बाद अभिभावकों को एक फर्जी पेमेंट लिंक भेजकर सीधे अपने बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेता था।

फिलहाल एसटीएफ टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क, तकनीकी तरीकों और अन्य राज्यों में हुई घटनाओं का खुलासा हो सके।अधिकारियों का मानना है कि यह गैंग एक बड़े साइबर अपराध सिंडिकेट का हिस्सा हो सकता है, जो देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को निशाना बना रहा है। एसटीएफ ने अभिभावकों और संस्थानों को सतर्क रहने की सलाह दी है और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन भुगतान अनुरोध की तुरंत पुष्टि करने और साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।


Comments