उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार जिले में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई मानव तस्कर विरोधी सेल एएचटीयू ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की। इस दौरान पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है जबकि स्पा सेंटर संचालक पति-पत्नी फरार हो गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें, एएचटीयू की टीम ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में औचक जांच की। तलाशी के दौरान टीम को स्पा के केबिनों में दो अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दो पुरुषों और पांच महिलाओं को हिरासत में ले लिया।
वहीं, एसएसपी, हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल, ने बताया कि जिस्मफरोशी की मुख्य आरोपी महिला सिडकुल (हरिद्वार) की रहने वाली है, जो कई सालों से अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर एवं सैलून की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी। इसके अलावा अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं मिली हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।
एएचटीयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए पुरुषों की पहचान सचिन और गणेश (दोनों निवासी ऋषिकेश) के रूप में हुई है जबकि महिलाएं शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली हैं। स्पा सेंटर के संचालक अनुभव और उसकी पत्नी शालू, जो कि आरके पुरम कॉलोनी, सिडकुल के निवासी हैं मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा पास के ही एक अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं पाई गईं जिसके बाद उसके संचालक का चालान किया गया है।
ख़बर कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग से सामने आ रही है। जहां शुकवार देर रात एक तीन वर्ष के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया।
जानकारी अनुसार, ये घटना रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है। जहां नेपाल मूल के मजदूर गुमखाल सतपुली सड़क चौड़ीकरण में जुटे थे। मजदूरों ने सड़क किनारे ही टैंट लगाए हैं। इस दौरान विवेक पुत्र रमेश (03) निवासी नेपाल को गुलदार उठा कर ले गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार बच्चे को लेकर जंगल की ओर निकल चुका था।
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी, वही आज सर्च ऑपरेशन के दौरान 11 बजे बच्चे का शव प्राप्त हुआ है। इस दौरान वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग करने के साथ ही उसे नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई है।
इन पांच जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार
उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है।
राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 28 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों।
आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसे अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से अमेरिका में पीएचडी भौतिक विज्ञान के लिए चयनित किया गया है।
आपको बता दें, चमोली जिले के गौचर व मूल गांव (करछुना) निवासी नितिन नेगी का चयन अमेरिका में पीएचडी के लिए किया गया है। नितिन नेगी के पिता शिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उनके बालक ने बचपन से ही शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ राइका गौचर से इंटरमीडिएट में 86% अंक प्राप्त किये। इसके बाद श्रीगुरु रामराय देहरादून से बीएससी और एमएससी (भौतिक विज्ञान) की पढ़ाई पूरी की।
तत्पश्चात गेट (GATE) परीक्षा पास कर IIT दिल्ली से M.Tech किया और M.Tech के तुरंत बाद Ph.D. (Physics) हेतु चयन IIT दिल्ली से हुआ। अब अमेरिका में उच्च शिक्षा pH. D. (Physics) के लिऐ प्रवेश मिला है। नितिन नेगी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।