Uttarnari header

कोटद्वार : सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

5 अगस्त को महाकार सिंह, सहायक अभियंता कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि सुधीर बहुगुणा निवासी कोटद्वार जो कि अपने आप को पत्रकार बताता है उसके द्वारा उन्हें धमकी देने व जबरन वसूली सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए। इसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-196/2025, धारा–121, 132, 352, 308(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया।


विवेचना से प्रकाश में आए तथ्य

प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में तुरंत विवेचना प्रारंभ की। अभियुक्त सुधीर बहुगुणा द्वारा मालन नदी में चल रहे कार्य को अवैध बताते हुए ठेकेदारों, मजदूरों और इंजीनियरों को लगातार धमकियां दी जा रही थीं साथ ही अभियुक्त उनसे पैसों की मांग कर रहा था और पैसे न देने पर कार्य बाधित करने की धमकी देता था। सुधीर बहुगुणा द्वारा मालन नदी में हो रहे कार्य की वीडियो बनाकर अधिकारियों व ठेकेदारों को ब्लैकमेल करने तथा लगातार धन उगाई करने की पुष्टि हुई।


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

विवेचना में यह तथ्य भी सामने आया कि अभियुक्त सुधीर बहुगुणा जो कि अपने आप को पत्रकार बताता है वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार सहित अन्य थानों पर आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।

पूर्व में वाद संख्या 2544/2010, धारा 354, 504, 506 भादवि में मा0 न्यायालय एसीजेएम कोटद्वार द्वारा 06 माह का कारावास एवं ₹5000 का जुर्माना दंडित किया जा चुका है।

अभियुक्त कोतवाली कोटद्वार का हिस्ट्रीशीटर भी है।


गिरफ्तारी एवं आगे की कार्यवाही

पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुधीर बहुगुणा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।


पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0-196/2025, धारा–121, 132, 352, 308(6) बीएनएस।


 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

सुधीर बहुगुणा पुत्र स्व0  शिवलाल, निवासी- कोटद्वार


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0स0- 330/2009 धारा- 406,420 भादवि

2- मु0अ0स0- 188/2021 धारा -509 भादवि 

3-मु0अ0स0- 44/2025 धारा- 308(2) 351(2),352 बीएनएसएस 

4. मु0अ0स0-193/2025 धारा- 209 बीएनएस- (थाना-कालकाजी दिल्ली में पंजीकृत है। 

5. मु0अ0स0- 196/2025 धारा- 121,132, 352 बीएनएस

Comments