Uttarnari header

कोटद्वार : सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

5 अगस्त को महाकार सिंह, सहायक अभियंता कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि सुधीर बहुगुणा निवासी कोटद्वार जो कि अपने आप को पत्रकार बताता है उसके द्वारा उन्हें धमकी देने व जबरन वसूली सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए। इसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-196/2025, धारा–121, 132, 352, 308(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया।


विवेचना से प्रकाश में आए तथ्य

प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में तुरंत विवेचना प्रारंभ की। अभियुक्त सुधीर बहुगुणा द्वारा मालन नदी में चल रहे कार्य को अवैध बताते हुए ठेकेदारों, मजदूरों और इंजीनियरों को लगातार धमकियां दी जा रही थीं साथ ही अभियुक्त उनसे पैसों की मांग कर रहा था और पैसे न देने पर कार्य बाधित करने की धमकी देता था। सुधीर बहुगुणा द्वारा मालन नदी में हो रहे कार्य की वीडियो बनाकर अधिकारियों व ठेकेदारों को ब्लैकमेल करने तथा लगातार धन उगाई करने की पुष्टि हुई।


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

विवेचना में यह तथ्य भी सामने आया कि अभियुक्त सुधीर बहुगुणा जो कि अपने आप को पत्रकार बताता है वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार सहित अन्य थानों पर आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।

पूर्व में वाद संख्या 2544/2010, धारा 354, 504, 506 भादवि में मा0 न्यायालय एसीजेएम कोटद्वार द्वारा 06 माह का कारावास एवं ₹5000 का जुर्माना दंडित किया जा चुका है।

अभियुक्त कोतवाली कोटद्वार का हिस्ट्रीशीटर भी है।


गिरफ्तारी एवं आगे की कार्यवाही

पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुधीर बहुगुणा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।


पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0-196/2025, धारा–121, 132, 352, 308(6) बीएनएस।


 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

सुधीर बहुगुणा पुत्र स्व0  शिवलाल, निवासी- कोटद्वार


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0स0- 330/2009 धारा- 406,420 भादवि

2- मु0अ0स0- 188/2021 धारा -509 भादवि 

3-मु0अ0स0- 44/2025 धारा- 308(2) 351(2),352 बीएनएसएस 

4. मु0अ0स0-193/2025 धारा- 209 बीएनएस- (थाना-कालकाजी दिल्ली में पंजीकृत है। 

5. मु0अ0स0- 196/2025 धारा- 121,132, 352 बीएनएस


इन पांच जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार

 

उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है। 

राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 28 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।


नितिन नेगी का अमेरिका में PhD के लिए हुआ चयन 


देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों।  

आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसे अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से अमेरिका में पीएचडी भौतिक विज्ञान के लिए चयनित किया गया है। 

आपको बता दें, चमोली जिले के गौचर व मूल गांव (करछुना) निवासी नितिन नेगी का चयन अमेरिका में पीएचडी के लिए किया गया है। नितिन नेगी के पिता शिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उनके बालक ने बचपन से ही शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ राइका गौचर से इंटरमीडिएट में 86% अंक प्राप्त किये। इसके बाद श्रीगुरु रामराय देहरादून से बीएससी और एमएससी (भौतिक विज्ञान) की पढ़ाई पूरी की।  

तत्पश्चात गेट (GATE) परीक्षा पास कर IIT दिल्ली से M.Tech किया और M.Tech के तुरंत बाद Ph.D. (Physics) हेतु चयन IIT दिल्ली से हुआ। अब अमेरिका में उच्च शिक्षा pH. D. (Physics) के लिऐ प्रवेश मिला है। नितिन नेगी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। 

Comments