उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 05.08.2025 को कोतवाली कोटद्वार पर वादी मुकेश द्वारा अपनी पत्नी एवं पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल गुमशुदगी- 31/2025 दर्ज कराकर खोजबीन प्रारम्भ की गई। पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्रवाही व सतत प्रयासों से दोनों (मां-बेटे) को अहमदाबाद गुजरात से सकुशल बरामद किया गया।
जिसके बाद महिला और बच्चे को सकुशल AHTU कोटद्वार लाया गया जहां काउंसलिंग के दौरान महिला द्वारा बताया गया कि मैं अपने पति से बहुत परेशान थी पति द्वारा शराब पीकर आए दिन मारपीट की जाती थी जिससे मैं परेशान होकर स्वयं अपनी मर्जी से घर से चली गई थी। मैं अपने अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं। मैं स्वयं और अपने बच्चे का भरण पोषण कर सकती हूं।