उत्तर नारी डेस्क
कुछ दिन पूर्व AHTU कोटद्वार की टीम को कोटद्वार क्षेत्र में एक महिला अकेली एवं लावारिस स्थिति में भटकती हुई मिली। पुलिस टीम द्वारा महिला को तत्काल रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय लाया गया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गुरुग्राम से घर में बिना किसी को बताए कोटद्वार आ गई है, लेकिन यहाँ वह किसी को नहीं जानती। AHTU टीम ने तुरंत गुरुग्राम पुलिस से संपर्क किया, जहाँ से यह जानकारी मिली कि महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
महिला को सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र, कोटद्वार में रखा गया। अगले दिन गुरुग्राम पुलिस परिजनों को साथ लेकर कोटद्वार पहुँची। एएचटीयू टीम ने महिला एवं परिजनों की काउंसलिंग कर महिला को सकुशल गुरुग्राम पुलिस/परिजनों के सुपुर्द किया।