उत्तर नारी डेस्क
पर्यटक स्थल मसूरी से लगे जोड़ी गांव क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघ दहशत के कारण ग्राम वासियों का आना-जाना मुश्किल हो गया था और लोग दहशत के साए में जी रहे थे।
बाघ देखे जाने के कारण लोगों को अकेले आने जाने में परेशानी हो रही थी जिसके कारण ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई मसूरी वन विभाग की टीम द्वारा लगातार निगरानी किए जाने के बाद आज सुबह जोड़ी गांव के निकट बाघ की सूचना मिली जिस पर विभाग की टीम द्वारा आवश्यक उपकरण देकर घटनास्थल पर पहुंच कर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद बात को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
बताया जा रहा है कि पूर्व में यहां पर पहले कभी बाघ नहीं देखा गया था बाघ के और भी साथी यहां पर मौजूद हो सकते हैं जिसको लेकर वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की बात कही गई है वहीं क्षेत्रवासियों में अभी भी दहशत का माहौल है।
वन विभाग द्वारा चिकित्सा परीक्षण के लिए मालसी जू ले जाया जा रहा है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी I ग्राम प्रधान सुनील रौछेला ने बताया कि बाघ देखे जाने के कारण ग्रामवासियों में दहशत का माहौल था और रात के समय आने-जाने में परेशानी हो रही थी उन्होंने कहा ग्राम वासियों द्वारा मसूरी वन विभाग का आभार व्यक्त किया गया है वन विभाग द्वारा बताया गया कि बाघ की उम्र लगभग 1 वर्ष के करीब है।