Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस द्वारा हर्षोल्लास एवं गर्व के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

उत्तर नारी डेस्क


आज 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के गौरवमयी अवसर पर जनपद पौड़ी पुलिस ने अमर शहीदों की अमिट स्मृतियों और उनके बलिदान के प्रति गहन श्रद्धा के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया। रिज़र्व पुलिस लाइन, पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महोदय ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके सपनों का सशक्त, सुरक्षित और समरस भारत बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा, साहस और ईमानदारी से पालन करते हुए समाज में सामंजस्य, सम्प्रभुता व शांति बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।

इसके साथ ही गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक (पौड़ी) त्रिवेन्द्र सिंह राणा द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। जनपद के समस्त थाना/चौकी/फायर स्टेशन प्रभारियों ने भी अपने-अपने परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराकर देशभक्ति और गर्व का संदेश दिया।

Comments