उत्तर नारी डेस्क
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2025 को जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार 12 अगस्त 2025 को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने एवं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे नदियों/नालों/गधेरों में जल प्रवाह तेज़ होने की संभावना है।
जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वाति एस भदौरिया ने जनपद में संभावित मौसम की स्थिति को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र, जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।