Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : 13 सितंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

उत्तर नारी डेस्क 


मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में जिला न्यायालय, पौड़ी गढ़वाल एवं बाह्य न्यायालयों में दिनांक 13.09.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, पैसे लेन देन के मामले, लेबर एवं नियोजन के विवाद, विवाह से सम्बन्धित पति-पत्नी के विवाद, अन्य दीवानी मामले जैसे किरायेदारी, व्यादेश, विनिर्दिष्ट अनुपालन, चैक बाउंस के मामले, मोटर एक्सीडेंट के मुआवजा के मामले, बिजली/पानी के बिलों के मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व के मामले, उपभोक्ता फोरम में लंबित वाद, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, 138 एन0आई0 एक्ट एवं मोटर वाहन अधिनियम वाद के साथ-साथ बैंकों से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन से सम्बन्धित मामले भी निपटाये जायेंगें।

उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन के प्रयोजन से माननीय जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल जी की अध्यक्षता में बैंक मैनेजरों एवं इंश्योरेंस कंपनियों के साथ प्री- लोक अदालत बैठक (प्रथम) आयोजित की गयी।

इस अवसर पर सिविल जज सीनियर डिवीजन /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल नाज़िश कलीम, लीड बैंक ऑफिसर मीनाक्षी, प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक देवेश जोशी, प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक अंकुर रावत आदि उपस्थित रहे।


Comments