उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जिले के तलसारी गांव में आज गुरुवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई, जब 32 साल के जितेंद्र सिंह ने अपनी गाड़ी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया और सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया।
बता दें, मृतक जितेंद्र ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में जितेंद्र सिंह ने हिमांशु चमोली नाम के एक व्यक्ति का जिक्र किया है। साथ ही बताया है की हिमांशु ने उनसे 35 लाख कै लिया है। यह पैसा जमीनी लेन देन से जुड़ा है। साथ ही कहा कि उनकी मौत का कारण हिमांशु ही है। उन्होंने अपने वीडियो में रोते हुए कहा कि उन्हें मानसिक रूप से पड़ताड़ित किया जा रहा है, अब वह परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। साथ ही फॉरेंसिक यूनिट की टीम भी मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के साथ साथ साथ पुलिस टीम द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण के सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है तथा सभी आवश्यक तथ्य एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपित युवक को भी पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।