उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मौसम विभाग ने आज अधिकांश जनपदों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है।साथ ही बागेश्वर और चंपावत जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। आपको बता दे आज प्रदेश के पर्वतीय जनपदों और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।...वही लोगों से भी अपली की गई परी क्षेत्र में यात्रा करने वाले लोगों से विशेष रुप से सावधानी बरते। वही इस विषय पर बात करते हुए मौसम विभाग के निदेशक डॉ सी एस तोमर ने कहा वहीं अगर आज मौसम की बात करी जाए तो 22 से 25 तक भारी बारिश देखने को मिलेगी।
उत्तराखण्ड राज्य के तीन जिलों को छोड़कर हरिद्वार, चंपावत, उधम सिंह नगर राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने फिलहाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी और मैदानी क्षेत्र के अगर बात करी जाए तो यहां पर हल्की फुल्की बारिश मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार पूर्व अनुमान की बात करी जाए तो आगे भी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी है। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों से भी मौसम विभाग ने अपील करते हुए कहा लोग पहाड़ी वाले क्षेत्र में ना जाए क्योंकि वहां पर लैंड स्लाइडिंग का खतरा ज्यादा बना हुआ है।