Uttarnari header

NEET परीक्षा में प्रियंका अग्रवाल ने पाई सफलता, बढ़ाया प्रदेश का मान

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है उधम सिंह नगर जिले की प्रियंका अग्रवाल का। जिन्होंने नीट यूजी में अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया स्तर पर 6,535वीं रैंक प्राप्त की है। प्रियंका अग्रवाल की इस उपलब्धि से परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उन्हें प्रयागराज के एम.एल.एन. मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला है, जहां से वह एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगी।

आपको बता दें, प्रियंका ने अपनी कोचिंग रुद्रपुर से की थी। उनकी स्कूली शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल से पूरी हुई, जहां इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 96.4% अंक हासिल किए थे। खास बात यह रही कि बायोलॉजी विषय में उन्होंने 100% अंक प्राप्त किए थे। उनकी इस उपलब्धि से परिवार बेहद खुश है। पिता मनोज अग्रवाल और माता रीना अग्रवाल अपनी बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। 


Comments