Uttarnari header

ईटीसी पौड़ी में सक्षम सेंटर का शुभारंभ, 11 विकासखंडों से महिलाएं कर रहीं प्रशिक्षण में सहभागिता

उत्तर नारी डेस्क 

उमंग सीएलएफ के अंतर्गत सक्षम सेंटर का शुभारंभ ईटीसी पौड़ी स्थित सीएमटीसी केंद्र में किया गया। यह प्रशिक्षण 22 अगस्त से 27 अगस्त तक संचालित होगा।

इस प्रशिक्षण में जिले के 11 विकासखंडों से 24 एफएलसीआरपी एवं महिला समूह सदस्य शामिल हुईं। प्रशिक्षण में महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और वित्तीय प्रबंधन व संगठनात्मक दक्षता पर जोर दिया गया। 

परियोजना निदेशक विवेक कुमार उपाध्याय ने कहा कि महिला समूह आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुके हैं। सक्षम सेंटर जैसे प्रयास इनके कौशल और आत्मनिर्भरता को नई दिशा देंगे। कहा कि विभाग का  लक्ष्य है कि हर समूह की महिला वित्तीय साक्षरता और उद्यमिता में सक्षम हो।

कार्यक्रम में निदेशक आरसेटी मीनाक्षी शुक्ला, ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक धनंजय प्रसाद, बीएमएम पौड़ी विजय बिष्ट एवं प्रशिक्षक ईटीसी पौड़ी दिनेश रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments