उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ताजा मामला कोटद्वार का हैं। जहां हरिद्वार से कोटद्वार आ रही एक बस बीते रविवार को अनियंत्रित होकर सड़क से दूर झाड़ियों में जा घुसी। बताया जा रहा है कि बस में 25 यात्री सवार थे। बस के अनियंत्रित होते ही बस में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई।
आपको बता दें, बीते रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे GMOU की बस 25 यात्री लेकर हरिद्वार से कोटद्वार के लिए रवाना हुई। इस दौरान नहर के रास्ते में आते वक्त बस कोटद्वार से करीब 4 किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर सड़क से अलग झाड़ियों में जा घुसी, गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
इस मामले की सूचना मिलते ही जाफराबाद पुलिस चौकी के सिपाही भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं, बस के ड्राइवर सलीम अहमद ने बताया कि अचानक नींद की झपकी आने के कारण वो बस को संभाल न सके और बस सड़क से जंगल की तरफ उतर गई। हालांकि इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित थे।