उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पहाड़ से मैदान तक हों रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रखा है। भूस्खलन और मलबा आने से जगह-जगह रास्ते बंद हैं। शहरी क्षेत्रों में भी जलभराव से हालात मुश्किल हैं।
इसी क्रम में अब खबर हरिद्वार से सामने आयी है। जहां भारी बारिश से लोगों का तों सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है तो वहीं वन्य जीवों को भी सड़क पर चलने में दिक्कत आने लगी है।
आलम यह है कि अब सड़कों पर हाथियों का फिसलना भी शुरू हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें यह वायरल वीडियो हरिद्वार के जगजीत पुर क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जब एक हाथी भागते समय अचानक सड़क पर फिसला और धड़ाम से गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झुंड में शामिल एक हाथी अचानक रास्ता छोड़कर ओम साईं मोटर्स की वर्कशाप में घुस गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
जबकि झुंड के बाकी तीन हाथी सड़क की ओर आगे बढ़ते रहे। वर्कशाप में दाखिल हुआ हाथी कुछ ही क्षण बाद तेजी से बाहर निकला और घूमते समय सड़क पर बने गड्ढे व कीचड़ में फिसलकर जमीन पर गिर गया।
हालांकि इसके बाद हाथी तुरंत तेजी से उठा और झुंड के साथ आगे बढ़ गया।
इंटरनेट मीडिया पर भी इन हाथियों के वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहे हैं। रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने ग्रामीणों और शहरी क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाथियों से दूरी बनाए रखें और किसी प्रकार की उकसावे वाली हरकत न करें।
ख़बर कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग से सामने आ रही है। जहां शुकवार देर रात एक तीन वर्ष के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया।
जानकारी अनुसार, ये घटना रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है। जहां नेपाल मूल के मजदूर गुमखाल सतपुली सड़क चौड़ीकरण में जुटे थे। मजदूरों ने सड़क किनारे ही टैंट लगाए हैं। इस दौरान विवेक पुत्र रमेश (03) निवासी नेपाल को गुलदार उठा कर ले गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार बच्चे को लेकर जंगल की ओर निकल चुका था।
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी, वही आज सर्च ऑपरेशन के दौरान 11 बजे बच्चे का शव प्राप्त हुआ है। इस दौरान वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग करने के साथ ही उसे नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई है।
इन पांच जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार
उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है।
राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 28 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों।
आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसे अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से अमेरिका में पीएचडी भौतिक विज्ञान के लिए चयनित किया गया है।
आपको बता दें, चमोली जिले के गौचर व मूल गांव (करछुना) निवासी नितिन नेगी का चयन अमेरिका में पीएचडी के लिए किया गया है। नितिन नेगी के पिता शिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उनके बालक ने बचपन से ही शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ राइका गौचर से इंटरमीडिएट में 86% अंक प्राप्त किये। इसके बाद श्रीगुरु रामराय देहरादून से बीएससी और एमएससी (भौतिक विज्ञान) की पढ़ाई पूरी की।
तत्पश्चात गेट (GATE) परीक्षा पास कर IIT दिल्ली से M.Tech किया और M.Tech के तुरंत बाद Ph.D. (Physics) हेतु चयन IIT दिल्ली से हुआ। अब अमेरिका में उच्च शिक्षा pH. D. (Physics) के लिऐ प्रवेश मिला है। नितिन नेगी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।