Uttarnari header

उत्तराखण्ड : रेव पार्टी करना युवक-युवतियों को पड़ा भारी

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों, रिजॉर्ट, होम स्टे आदि में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में 18 अगस्त को रात्रि में थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना प्राप्त हुयी कि चौकी चीला क्षेत्रान्तर्गत ईवाना रिजॉर्ट में कुछ लोग हुडदंग मचा रहे हैं।  

सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला मय फोर्स के पहुंचे तो देखा कि रिजॉर्ट में कुछ लोग तेज आवाज में गाने बजाकर हुडदंग कर रहे है। क्योंकि उपजिलाधिकारी यमकेश्वर द्वारा मानसून एवं बरसात के मौसम के दृष्टिगत सभी होटल एवं रिसॉर्ट 01 जुलाई 2025 से बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद ईवाना रिजॉर्ट में अवैध रूप से रेव पार्टी आयोजित कर कुछ  युवक एवं  युवतियां डांस कर रही है। जब उनसे पार्टी आयोजन के सम्बन्ध में लाइसेंस/अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिस सम्बन्ध में होटल संचालक के विरूद्ध थाना लक्ष्मझूला पर मुकदमा अपराध संख्या 55/2025, धारा- 223 BNS पंजीकृत किया गया तथा अन्य 37 लोगों के विरुद्ध 172 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई।


रेव पार्टी प्रकरण में पूछताछ में हुआ खुलासा – उर्वरक कंपनी का टारगेट पूरा करने के लिए आयोजित की गई थी पार्टी

पार्टी आयोजनकर्ता मनोज कुमार द्वारा पूछताछ में बाताया कि वह एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर है। कंपनी ने उसे इस मानसून सीज़न में चार करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा करने का लक्ष्य दिया था, जिसे वह हासिल नहीं कर पा रहा था।

इसके तहत उसने अपने डिस्ट्रीब्यूटरों व दुकानदारों को अधिक उर्वरक खरीदने के लिए लुभावने पैकेज का ऑफर दिया और उन्हें रेव पार्टी में आमंत्रित किया। प्रथम चरण में उसने मुजफ्फरनगर जिले के 28 दुकानदारों को पार्टी में शामिल कर कंपनी का लक्ष्य पूरा करने हेतु प्रेरित किया।

Comments