Uttarnari header

उत्तराखण्ड : पौड़ी के जितेंद्र सिंह रावत राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

79वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के जितेंद्र सिंह रावत को उनकी अद्वितीय सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। जो उत्तराखण्ड के लिए बेहद गौरवान्वित पल है। वहीं, पूरे गांव में खुशी का माहौल बरकरार है।

बता दें, जितेंद्र सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लाक के उठिन्डा गांव निवासी है। उन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और अद्वितीय सेवाओं से गढ़वाल का नाम रोशन किया है। जिसके लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। गौर हो कि सशस्त्र बलों की गौरवशाली परंपरा वाले परिवार में जन्मे जितेंद्र के पिता भी सशस्त्र बल में सेवा दे चुके हैं। इसी प्रेरणा से उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में अधीनस्थ अधिकारी के रूप में करियर की शुरुआत की ना सिर्फ शुरुआत की बल्कि अपनी ईमानदारी साहस और कार्य कुशलता के दम पर उन्होंने अपने बैच के साथियों से पहले पदोन्नति पाई। जितेंद्र की असाधारण क्षमता को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में प्रतिनियुक्ति का अवसर मिला जहां पर उन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपना सराहनीय योगदान दिया।

Comments