Uttarnari header

उत्तराखण्ड : देहरादून सहित 7 जिलों में बारिश की सम्भावना

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। अन्य जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है।

वहीं पहाड़ों में कहीं-कहीं बारिश के दौर जारी है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह भूस्खलन भी हो रहा है, जिसकी वजह से रास्ते बाधित हो रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का क्रम धीमा रहेगा। हालांकि कहीं-कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। देहरादून सहित अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और तीव्र बारिश के दौरान होने की भी संभावना है।

Comments