उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हर क्षेत्र में पहाड़ के युवाओं का दबदबा है। इसी क्रम में अब श्रीनगर से ख़बर सामने आयी है। जहां मेधावी छात्र वैभव जैन ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट पीजी में 3426वीं रैंक हासिल कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। वैभव जैन की सफलता से परिवार तथा क्षेत्र में अत्यंत उत्साह का माहौल है।
आपको बता दें, वैभव जैन ने वर्ष 2024 में एसबीकेएस, बड़ौदा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। वैभव श्रीनगर के व्यवसायी पंकज जैन और ममता जैन के बेटे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। परिवारजन और परिचितों का कहना है कि वैभव की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए गर्व का विषय है, बल्कि शहर और क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।