Uttarnari header

उत्तराखण्ड : पत्नी ने इलाज करने अस्पताल गए पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा

उत्तर नारी डेस्क 

उधमसिंह नगर जिले के खटीमा शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आये पति को पत्नी ने प्रेमिका के साथ  रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने जहां प्रेमिका तो वहीं अपने साले ने जीजा की धुनाई कर दी। इससे अस्पताल परिसर में हंगामा हो गया।

जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को उप जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति अपने को दिखाने के लिए अस्पताल आया था। उसके साथ उसकी प्रेमिका भी थी। इस बात की भनक जब उसकी पत्नी को लगी तो वह अपने भाई संग अस्पताल पहुंच गई। ऐसे में पति को किसी और महिला के साथ देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और जमकर हंगामा मचाया। साथ में आए साले ने भी जीजा को धुन दिया। वहीं पत्नी ने पति की प्रेमिका को पीट दिया। इससे अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया।

बताया गया कि पत्नी अपने पति पर कई दिनों से नजर रख रही थी। इस बीच उसे पता चला कि पति अस्पताल में प्रेमिका के साथ आया है तो वह भी अस्पताल पहुंच गई। फिलहाल मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष अस्पताल से चले गए।

Comments