Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में 21 सितम्बर को लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार न्यूज द्वारा कोटद्वार नगर के हर वार्ड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आगामी 21 सितंबर को कोटद्वार न्यूज और लायंस क्लब डायनमिक द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में की जा रही है, ये शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। जिसमे ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून के लीवर एवं गेस्ट्रो विशेषज्ञ, सामान्य रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग, न्यूरो रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श, लैब टेस्ट और दवाइयां दी जाएंगी। साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूफियान द्वारा आंखों की जांच की जाएगी। 

इस शिविर में डाक विभाग द्वारा आधार सेंटर की सुविधा भी दी जाएगी, इसके अलावा इंडेन गैस द्वारा उज्ज्वला योजना, कोतवाली पुलिस द्वारा उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप से जुड़ी जानकारियां भी दी जाएंगी। कैंप में आसपास के क्षेत्रों से आने वाले बुजुर्ग और दिव्यागजनों के आने जाने की सुविधा भी कोटद्वार न्यूज की ओर से होगी। कोटद्वार न्यूज द्वारा अब हर महीने नगर के अलग अलग वार्डो में ये निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिसके रजिस्ट्रेशन के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है।

9897919123, 9917339359, 9410979822

Comments